पिथौरागढ़।एस डी एस पिथौरागढ़ में अयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट की कक्षा 11 की छात्रा ईशा रावल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है, उक्त प्रतियोगिता बाल कल्याण परिषद द्वारा अयोजित की जाती है।प्रतियोगिता के लिए छात्रा का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेन्द्र पांडेय ने किया। पांडेय ने बताया कि छात्रा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो नवंबर माह में होनी है।छात्रा की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी सहित समस्त अध्यापकों, अभिभावकों ने ख़ुशी व्यक्त की है।और छात्रा को शुभकानाएं दी है।