पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में नवनिर्मित योगेश्वर श्रीकृष्ण मंदिर में महिलाओं को पुजारी नियुक्त किया गया है। जिले का यह पहला मंदिर है जिसमें महिलाएं पुजारी का दायित्व निभाएंगी। पिथौरागढ़ के चंडाक के सिकड़ानी ग्राम में सेवानिवृत शिक्षक डाक्टर पीतांबर अवस्थी ने योगेश्वर श्रीकृष्ण मंदिर एवं ध्यान केंद्र का निर्माण किया है। बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष डॉ पीताम्बर अवस्थी ने मंजुला अवस्थी को मंदिर के पुजारी का और सुमन बिष्ट को सहायक पुजारी का दायित्व सौंपा। यह महिलाएं ही मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। यह पहला अवसर होगा जब पिथौरागढ़ जिले के किसी मंदिर में महिलाओं को पुजारी का दायित्व सौंपा गया है। इस कार्य के लिए तमाम लोगों ने डॉक्टर पीतांबर अवस्थी के प्रयासों की सराहना की है।

युवा साहित्यकार और शिक्षक नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि पहली बार किसी मंदिर के पुजारी के रूप में महिलाओं को नियुक्त करके मंदिर कमेटी ने नारी सशक्तीकरण की मिसाल कायम की है।