पिथौरागढ़। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी की कक्षा 10वीं की छात्रा रिया जोशी ने सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। रिया पिथौरागढ़ नगर के ढुंगाखानी निवासी सुरेश चंद्र जोशी और भगवती जोशी की पुत्री है। बॉक्सिंग में राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद रिया अब नवंबर माह में दिल्ली में आयोजित हाेने वाली राष्ट्रीय प्रतियाेगिता में प्रतिभाग करेगी। रिया की इस उपलब्धि पर मानस एकेडमी के चेयरमैन डॉ.अशोक पंत, निदेशक मीनू भट्ट व देवाशीष पंत, प्रधानाचार्य सुनीता रावत व बेला भट्ट, गजेंद्र सिंह बोरा, पीटीए चेयरमैन केसी कसनियाल सहित सभी स्टाफ ने खुशी व्यक्त की है।