पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार की रात 11:32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप आते ही कई लोग घरों से बाहर निकल आए। पिथौरागढ़ के अलावा अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस हुआ। यूपी, दिल्ली और एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप महसूस किया गया।