पिथौरागढ़। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों को विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
बुधवार को शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नौ नवंबर 2000 को देश के 27वें राज्य के रूप में उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ। 1994 के ऐतिहासिक राज्य आंदोलन में पूरा जनमानस कूद पड़ा था और हर व्यक्ति का सपना था कि उत्तराखंड राज्य बने। राज्य आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने अपनी शहादत दी वहीं इस राज्य के सबसे बड़े हीरो हैं। राज्य आंदोलन में शहादत देने वाले बलबीर सिंह, हंसा धनाई, बेलमती चौहान, राय सिंह बंगारी, मदन ममगाई, धनपत सिंह, सर्कल अधिकारी, उमाकांत त्रिपाठी, जीत बहादुर गुरंग को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। जुगल किशोर पांडे के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में दिनेश गुरुरानी, डीएस भंडारी, रमेश चंद्र शर्मा, धर्म सिंह, अंकित ज्याला, विप्लव भट्ट, लक्ष्मण सिंह देउपा, देवीदत्त जोशी, मुकेश सामंत, धनीराम चन्याल आदि मौजूद रहे।