पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस ने धारचूला के तहसीलदार को 10 नवंबर को मुनस्यारी तहसील में बैठने के निर्देश देने के साथ ही स्थायी तहसीलदार की तैनाती की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी में तहसीलदार नहीं होने से प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो रहा है।
गुरुवार को डीडीहाट यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में तहसील मुनस्यारी में प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। दानू ने कहा कि मुनस्यारी में तहसीलदार नहीं होने से अग्निवीर भर्ती में उत्तीर्ण हुए युवाओं के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। स्थायी तहसीलदार नहीं होने से अन्य कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने शीघ्र तहसील में स्थायी तहसीलदार की तैनाती करने की मांग भी उठाई