पिथौरागढ़। बृहस्पतिवार को पहली बार पिथौरागढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा, बेस अस्पताल का संचालन सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर विधायक मयूख महर पिछले दस दिनों से धरना दे रहे हैं। सरकार के इशारे पर धरने को समाप्त करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक मयूख महर के धरने के समर्थन में पिथौरागढ़ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार सिडकुल में पहले से काम कर रही कंपनियों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इसके चलते कंपनियां वापस जा चुकी हैं। नई कंपनियों से एमओयू करने से पहले जो कंपनियां काम कर रही हैं सरकार ने उन्हें बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल के युवाओं का रोजगार का जरिया एकमात्र सेना थी। पहाड़ में कई घर सेना की पेंशन, सैनिकों की ओर से भेजे गए रुपयों से चलते हैं। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना योजना ने पूरे उत्तराखंड की कमर तोड़ दी है। कहा कि आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस महिला सुरक्षा, भर्ती घोटाला, किसान आंदोलन, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीवीआईपी का नाम सार्वजनिक करने सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर आएगी।
इस मौके पर धारचूला विधायक हरीश धामी, जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी, महेंद्र लुंठी, मुकेश पंत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष भावना नगरकोटी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे, दीपक लुंठी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।