अल्मोड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उत्तराखंड दौरे पर हैं। बुधवार को वह अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा के ल्वाली पहुंचे। उन्होंने गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना की और परिवार वालों से मुलाकात की।क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी धौनी और बेटी जीवा के साथ बुधवार को करीब 11 बजे पैतृक गांव पहुंचे। उनके काफिले के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों का हुजूम उन्हें देखने को उमड़ पड़ा। लोगों ने धौनी और उनकी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाई।सीएसके के कप्तान ने गांव के हरज्यू मंदिर समेत कुलदेवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। ग्राम प्रधान दिनेश धौनी ने बताया कि धोनी इससे पूर्व 2003 में गांव आए थे।