नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को हराकर भारत क्रिकेट वर्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। सेमी फाइनल में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए शमी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है ।
यह भारत की लगातार 10वीं जीत है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विजेता टीम के साथ भारत 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जायेगा।