देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 25 आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं।अशोक पांडे अब नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी होंगे, पिथौरागढ़ के सीडीओ वरुण चौधरी नगर आयुक्त हरिद्वार नगर निगम होंगे। आईएएस नंदन कुमार पिथौरागढ़ के सीडीओ बनाए गए हैं। वरुणा अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा, अनामिका अब डिप्टी कलेक्टर पौड़ी होंगी। मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम में विकास बनाया गया, संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन बनाया गया।अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया है।

You missed