रुद्रपुर। सीतापुर-लखनऊ राजमार्ग पर रुद्रपुर से गई बारात में शामिल कार के खैराबाद के बिनौरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता और दो पुत्रों सहित चार लोगों की मौत हो गई। आज शुक्रवार को फैजाबाद में शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बगवाड़ा क्षेत्र के एमवे टाउन से ऋषभ की बारात अयोध्या के रौनाही गांव जा रही थी। बारात में एक बस के साथ दो कारें शामिल थीं। ऋषभ के रिश्तेदार रामदास मौर्या (62) पुत्र कांशीराम, अविनाश मौर्या उर्फ सोनू (25) पुत्र रामदास और अंकुर मौर्या (18) पुत्र रामदास निवासी रॉयल रेजीडेंसी बगवाड़ा भी बारात में शामिल थे। वह अपने साढ़ू लेखराज मौर्या (35) के साथ ही अपनी कार से गए थे। खैराबाद थाना क्षेत्र के बिनौरा के पास समदेपुर गांव के सामने अचानक कार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। जैसे ही इस हृदय विदारक हादसे की सूचना कंपनी के लोगों ने रुद्रपुर में परिजनों को दी तो घर में चीख-पुकार मच गयी। रामदास मौर्या की पत्नी संगीता और बहू रिंकी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रामदास मौर्या का बड़ा बेटा अविनाश मौर्या और छोटा बेटा अंकुर मौर्या सिडकुल में एक कंपनी में काम करते थे।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह परिवार मूल रूप से अयोध्या के रौनाही का रहने वाला है।