पिथौरागढ़, 15 दिसंबर। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्य शाखा की ओर से शुक्रवार को पिथौरागढ़ के केएमओ स्टेशन में प्रवासी मजदूरों के जनधन खाते खोलने के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खाते खोलने के लिए मजदूर कैंप में पहुंचे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय बैंक के प्रबंधक स्वर्ण सिंह सूरी ने बताया कि पिथौरागढ़ शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दैनिक मजदूरी के आधार पर कार्य करते हैं। अपना बैंक खाता नहीं होने से उन्हें अपने साथियों की मदद से अपनी बचत धनराशि परिवारजनों को भेजते हैं। जनधन योजना के तहत खाता खोलने के बाद सभी प्रवासी मजदूर अपने खाते से परिजनों को धनराशि भेज सकेंगे। इस अवसर पर 50 मजदूरों के जनधन खाता खोले गए।

क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मैनेजर एफआई कुलो सिंह, बोनाल, सहायक प्रबंधक राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य प्रबंधक पिथौरागढ़ जीवन पाटनी उपस्थित थे। कैम्प को सफल बनाने में एसबीआई के सीएसपी शशि पांडे, भुवन पुनेड़ा,संतोष कुमार, राहुल सीपाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। केमू पुलिस चौकी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।