पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के धोबी घाट के समीप 875 लाख की लागत से 24 गुणा 20 मीटर का 10 लेन का स्विमिंग पूल बनाया जाएगा। भूमि का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ब्रिडकुल को निर्देश दिए कि वे स्विमिंग पूल से संबंधित सभी प्रकार की कार्यों का सर्वे करें, तथा पानी की उपलब्धता हेतु बोरिंग के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्विमिंग पूल निर्माण स्थल तक ले जाने वाली सामग्री कंप्रेसर आदि लाने हेतु एप्रोज सड़क का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण सामग्री, बोरिंग कंप्रेसर आदि आसानी से निर्माण स्थल तक पहुंच सके व उन्होंने कार्यदायी संस्था को भूमि का जियोलॉजिस्ट से सर्वे करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ब्रिडकुल के अभियंता ने बताया कि भूमि उचित है साथ ही बोरिंग से पानी भी निकल आएगा उन्होंने बताया स्विमिंग पूल हेतु एक बार में लगभग 7 लाख लीटर पानी चाहिए होगा, जिसके लिए बोरिंग वह रेन वाटर हार्वेस्टिंग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बोरिंग का आगणन अलग से बनाया जाएगा।
निरीक्षण मे अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी, विद्युत नितिन सिंह ब्रिडकुल अनुज कुमार क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट तहसीलदार पिंकी आर्य व राजस्व कर्मी उपस्थित थे।