पिथौरागढ़। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय सरल संस्कृत भाषा शिविर का समापन हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत विद्यालय गोवत्सा के पूर्व प्रधानाचार्य धर्मानंद जोशी रहे।विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि मेहता और विद्यालय प्रबंधक मनोज कुमार जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कक्षा 9वीं की छात्रा भूमिका और तनुजा बिष्ट के संचालन में विद्यार्थियों ने संस्कृत भाषा में सुंदर गीत प्रस्तुत किये तथा इस कार्यशाला से अर्जित ज्ञान के बारे में अपने अनुभव संस्कृत भाषा में सांझा किये। मुख्य अतिथि धर्मानंद जोशी ने बताया कि संस्कृत संस्कृति और संस्कार की भाषा है। इस कार्यशाला में ज्योति प्रकाश जोशी ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह संस्कृत को सरल भाषा के रूप में व्यवहार में लाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को संस्कृत भाषा का व्याकरण ज्ञान प्रदान किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।