पिथौरागढ़ 16 दिसंबर 2023। जनपद में विजय दिवस धूम- धाम से मनाया गया। प्रातः 9:00 बजे घंटाघर से शहीद स्मारक तक एनसीसी कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। शहीद स्मारक उल्का देवी मंदिर परिसर में विधायक विशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल चंद्र बहादुर पुन, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वीर नारी जयंती देवी, सरस्वती देवी, उजाला देवी, शांति देवी व 1971 के वार हीरो सूबेदार गिरधर सिंह खनका, सूबेदार बंशीधर पंत, सूबेदार बहादुर सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने शहीदों व वीरांगनाओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, और कहा धन्य है ऐसी माताएं जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया। हमारे वीर सपूतों ने मातृ भूमि की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी है शहादत दी है, उन्होंने वीर सैनिकों के अदम्य साहस की सराहना की। जिलाधिकारी रीना जोशी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे वीर सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा सैनिकों की सरहदों पर चौकसी से ही हम देश के भीतर शांति व सुरक्षा के साथ रह रहे हैं। उन्होंने विजय दिवस की जानकारी भी दी । उन्होंने कहा सरकार वह प्रशासन सैनिकों व सैन्य परिवारों के साथ है।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अo प्राo चंद्र बहादुर पुन ने 1971 युद्ध पर प्रकाश डालते हुए युद्ध की विस्तृत जानकारी दी, व वीर सहित सैनिकों को नमन करते हुए बताया कि इस युद्ध में जनपद के 52 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी। 1971 वार हीरो सूबेदार बंशीधर पंत ने अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम में जीजीआईसी वह रा. क. जू. ह. मंडप के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए शिक्षा विभाग व नेहरू युवा केंद्र द्वारा निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ज्वाला प्रसाद, नगर पालिका ईओ राजदेव जायसी, पूर्व सैनिक मयूख भट्ट, शमशेर महर, लक्ष्मण सिंह, उमेश फुलेरा, धर्म सिंह, महेश चंद्र सती, विक्रम सिंह मेहता, देवी दत्त जोशी, रमेश महर, नारायण सिंह जीत सिंह, जीत सिंह, हर सिंह, दीवान सिंह मेहता, किशन सिंह मेहता सहित व अनेक पूर्व सैनिक एनसीसी के केडेट मौजूद थे।