पिथौरागढ़। विजय दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ के पूर्व सैनिक संगठन की ओर से युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और वीरों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सदभावना अभियान चलाकर सैकड़ो जरूरतमंदों, गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को कपड़े, कंबल बर्तन सहित अन्य जरूरी सामान वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया।
पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि सैनिक तमाम विपरीत परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए हर क्षण सीमाओं पर खड़े रहते हैं। देशवासियों की रक्षा के लिए उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे तमाम वीर सपूतों को जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विजय दिवस के अवसर पर सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से गरीब जरूरतमंद मजदूर परिवारों के बच्चों सहित अन्य सदस्यों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए ताकि सर्दी के मौसम में उनके चेहरों पर भी मुस्कान लाई जा सके। इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।