पिथौरागढ़। जनपद के किसी सरकारी विद्यालय में पहली बार कॅरियर काउंसिलिंग मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने पंद्रह से अधिक क्षेत्रों से जुड़ी करियर से संबंधित जानकारी प्राप्त की।पीएम श्री अटल उत्कृष्ट श्री त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल में करियर काउंसलिंग प्रोग्राम के तहत एक करियर मेले का आयोजन किया गया। इसमें 15 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा अपने स्टाल लगाकर देवलथल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 छात्र छात्राओं को करियर संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसमें सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्रों के साथ साथ स्वरोजगार से जुड़े विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।

बच्चों ने सेना, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, जीवन बीमा,सेवायोजन, उद्योग, आईटीआई, पॉली,कौशल विकास इत्यादि के साथ साथ अभिनय, गोबर के दिए, धूप, गुलाब जल, हर्बल चाय इत्यादि के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं के बारे में जाना। पॉलीटेक्निक से प्रमोद कुमार, एलआईसी से हेम चंद्र जोशी, एसआईटी से हेमंत जोशी, नर्सिंग से नीतू धामी, एकलव्य एकेडमी अमित जोशी, भाव राग ताल नाट्य अकादमी से कैलाश कुमार,ऑर्गेनिक टी से रंजन चन्द, दिया बनाने वाले बलवंत सिंह, कौशल विकास से किशोर कुमार, रोजगार कार्यालय से बहादुर राम सहित अपने अपने क्षेत्र के लगभग 35 विशेषज्ञों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगई द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में एक सरकारी विद्यालय में पहली बार हो रहा यह अनूठा कार्यक्रम है। इससे विद्यार्थियों को अपने करियर संबंधी विकल्प चुनने में बहुत सहायता मिलेगी। वे विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बारीक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कैरियर संबंधी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विशेषज्ञों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। मेले का संचालन नीरज कुमार फुलेरा प्रवक्ता अर्थशास्त्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत प्रोफेसर दीवान सिंह चौहान, विश्वनाथ खान, हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार श्रीवास्तव, बालिका हाई स्कूल देवलथल की प्रधानाध्यापिका अनीता बिष्ट, सेवानिवृत्त शिक्षिका पीतांबरी पांडे, एसएमसी अध्यक्षा धाना देवी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।