पिथौरागढ़। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन पिथौरागढ़ की आम बैठक दिनांक 23 दिसंबर शनिवार को 12 बजे से श्रीरामलीला परिसर सदर, सोरगढ़ निकट नगरपालिका पिथौरागढ़ में होगी।
यह जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी ने बताया कि बैठक में सेवा निवृत्त राजकीय अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों (राजकीय पेंशनर्स) की पेंशन, गोल्डन कार्ड आदि समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनरों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।