पिथौरागढ़। एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन का दो दिवसीय त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न हो गया। इस मौके पर नई कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अनिल कुमार जिलाध्यक्ष, बीआर कोहली महामंत्री चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षकों के हितों के लिए कार्य करने की बात कही।

जीआईसी बेरीनाग में आयोजित अधिवेशन के दूसरे दिन सर्वसम्मति से डीआर टम्टा को पर्यवेक्षक, अनिल कुमार को जिलाध्यक्ष, बीआर कोहली को महामंत्री, आनंद स्वरूप को उपाध्यक्ष, पूजा स्वरूप को महिला उपाध्यक्ष, प्रकाश को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान बेरीनाग ब्लाक कार्यकारणी का भी गठन किया गया, जिसमें दीपक टम्टा को अध्यक्ष, जगजीवन प्रसाद को महामंत्री, आनंद राम को उपाध्यक्ष, नवीन चंद्र आर्या को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक स्वर में इरशाद हुसैन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की। कहा गया कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो शिक्षक एसोसिएशन द्वारा राजधानी में विशाल जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम में बेरीनाग इकाई के संरक्षक और जीआईसी बेरीनाग के प्रधानाचार्य दरपान राम टम्टा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बीआर कोहली ने किया। इस मौके पर पर मंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र ग्वासीकोटी, संयुक्त मंत्री भगवत चन्याल, अनिल ह्यूमन, महेश मुरारी, गिरीश प्रसाद, सोहन आगरी, राजेंद्र प्रसाद आगरी, राजेश राज, महेश टम्टा, देवराज कोहली, आनंद प्रसाद, धीरज कुमार, जगदीश प्रसाद, शैलेश मटियानी पुरष्कार प्राप्त गंगा आर्या, सुशीला कोहली, मंजू कोहली आदि मौजूद रहे।