पिथौरागढ़। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।
रविवार को संगठन की अध्यक्ष दीपा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नेराज्य कर्मचारी घोषित करने, मानदेय 18 हजार से 21 हजार रुपये तक दिए जाने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण करने, आंगनबाड़ी में भी विद्यालयों की तरह ही अवकाश की व्यवस्था करने मांगें प्रमुखता से उठाई गई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। इसके बावजूद उनकी अनदेखी की जा रही है। यदि केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
प्रदर्शन करने वालों में पूनम, हेमा, दीपा वर्मा, मंजू बोरा, मुन्नी देवी, कमला, बसंती देवी सहित सभी विकासखंडों से आई कार्यकर्ता शामिल रहीं।