पिथौरागढ़। पुराना बाजार के कपड़ा व्यवसायी लक्ष्मी दत्त जोशी की पिछले तीन माह में तीन पालतू बिल्लियां गुम हो गई। तीन माह में एक-एक कर बिल्लियों के खोने से परेशान व्यापारी ने थाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। व्यापारी का कहना है कि बिल्लियां भी उनके परिवार का हिस्सा थी, उनके एक एक कर गुम होने से परिवार के सदस्य परेशान हैं।
पुरानी बाजार में गारमेंट्स के व्यापारी और आरटीआई कार्यकर्ता लक्ष्मी दत्त जोशी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में उनकी तीन पालतू बिल्लियों गायब हुई है। उनकी तीन बिल्लियों के नाम सोनी, मोनी और मिचेन था। तहरीर में उन्होंने कहा है कि तीनों बिल्लियां उनके परिवार का हिस्सा थीं। बिल्लियों के गायब होने के बाद परिवार के सदस्य तो परेशान हैं ही उनका पालतू कुत्ता रेम्बो भी खाना नहीं खा रहा है। उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुम हुई बिल्लियों का पता लगाने की मांग की है।