पिथौरागढ़। गहरी खाई में गिरने से थल क्षेत्र के पुरानाथल निवासी शिक्षक की मृत्यु हो गई। मृतक शिक्षक जिले के गटकूना जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत थे।
मंगलवार की देर शाम नरेंद्र बोरा ने फोन से बलुवाकोट थाना पुलिस को शिक्षक विक्रम सिंह पुत्र तेज सिंह उम्र 50 वर्ष के पारी पौड़ी बैंड के समीप खाई में गिरने से मृत्यु की सूचना दी। सूचना मिलते ही बलुवाकोट थानाध्यक्ष अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। शिक्षक का शव लगभग 100 मीटर गहरी खाई में पड़ा था। इसके बाद टीम ने स्थानीय लोगाें की मदद से शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला मोर्चरी भेजा। शिक्षक की हादसे में हुई मृत्यु की घटना पर तमाम लोगाें ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस हादसे से मृतक शिक्षक के परिजन गहरे सदमे में हैं।