चंपावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के समीप रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया, इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में 22 यात्री सवार थे।
बुधवार को पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही टनकपुर डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 3778 का अचानक स्वांला के समीप ब्रेक फेल हो गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। बस में सवार यात्रियों को ब्रेक फेल होने का पता चला तो चीख-पुकार मच गई। इस बीच चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की ओर टकराकर रोक दिया। बस के रुकने पर यात्रियों की जान में जान आई। इस रूट में कई बार बसों के ब्रेक फेल होने की घटनाएं हो चुकी हैं।