पिथौरागढ़। सांसद, (लोकसभा), संसदीय क्षेत्र, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ द्वारा देर सायं विकास भवन सभागार मे पी0एम0जी0एस0वाई और जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान सासद अजय टम्टा द्वारा पी०एम०जी०एस०वाई० एवं जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तायुक्त ढंग से ससमय पूर्ण किये जाने तथा जिन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हों, उन्हें जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का निस्तारण करते हुए कार्यों को ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा के दौरान गणेश भण्डारी दर्जा राज्य मंत्री, राजेन्द्र रावत पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़, श्री नन्दन कुमार मुख्य विकास अधिकारी, रन्जीत सिंह धर्मशक्तू अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निगम पिथौरागढ़ तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।