पिथौरागढ़। मानस कालेज आफ साइंस टैक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट में प्लेसमेंट ड्राईव लगातार जारी है। विभिन्न कम्पनियां कैम्पस प्लेसमेंट कर रही हैं । आज कालेज का पहला प्लेसमेंट हुआ। बैंकिंग एण्ड फाइनेंसियल मैनेजमेंट की पांचवे सेमेस्टर की छात्रा रुचिता शर्मा का प्लेसमेंट बहुराष्ट्रीय कम्पनी एफीनिटी एजूकेशन प्रा०लि० में एजूकेशन काउन्सलर के पद पर होने पर पूरे कालेज में खुशी का वातावरण है।
रूचिता के चयन पर चेयरमैन डा० अशोक पन्त, निदेशक देवाशीष पन्त, एच आर श्री योगेश भट्ट, विभागाध्यक्ष श्री अंशुल पन्त, मार्केटिंग मैनेजर श्री अनिल शर्मा, श्री गजेन्द्र बोहरा, मीनू भट्ट, प्रकाश चन्द आदि ने बधाई दी है। रुचिता ने खुशी व्यक्त करते हुए कालेज को इसका श्रेय दिया है।