बागेश्वर। बागेश्वर में दुकान में ठंड से बचाव के लिए हीटर सेक रहे बुजुर्ग व्यापारी की करंट लगने से मौत हो गई। बुजुर्ग का झुलसा हुआ शव मिला।
नगर के अग्नि कुंड के समीप विकास भवन रोड पर मेहनरबुंगा निवासी 73 वर्षीय किशन सिंह रावत की परचून की दुकान है। बताया जा रहा है कि रात में वह दुकान में ही सोते थे। बृहस्पतिवार रात लगभग 9 बजे व्यापारी का पुत्र घर से खाना देने के लिए दुकान पर आया तो दुकान के भीतर से धुआं निकल रहा था। इसकी सूचना 112 डायल नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का दरवाजा तोड़ा। दुकान के भीतर धुआं भरा हुआ था और मांस जलने की दुर्गंध आ रही थी। दुकान के भीतर मृत बुजुर्ग बुरी तरह से झुलसे हुए थे और उनके पैर के पास ही हीटर पड़ा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। माना जा रहा है कि ठंड से बचाव के लिए हीटर सेकने के दौरान बुजुर्ग व्यापारी की करंट लगने से मौत हुई होगी। मामले की जांच की जा रही है। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।