पिथौरागढ़ । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में रामलीला मैदान टकाना में शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित हुआ। युवा महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मयूख महर द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा महोत्सव में जनपद के 8 ब्लाकों के लगभग 200 कलाकारों ने भाग लिया।
विधायक मयूख महर ने युवाओं का स्वागत करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों का उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच देकर उनके हुनर को उभारना है। इसलिए उन्होंने सभी कलाकारों से युवा महोत्सव मे भाग लेने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी संस्कृति को संजोने में भी कारगर सिद्ध होंगे।
युवा कल्याण अधिकारी डी. एन. द्विवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर जनपद स्तरीय युवा महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने सभी सांस्कृतिक टीमों व सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा हमारे युवाओं के द्वारा नेशनल मे प्रतिभाग किया जा रहा है। विकास खंडों से चयनित युवा कलाकार जनपद स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया जाता है प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रतीक चिन्ह के साथ नकद पुरस्कार दिया गया ।
युवा महोत्सव में जनपद के 8 ब्लाकों के लगभग 200 कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में लोकगीत, लोक नृत्य शास्त्रीय गायन एकल नृत्य एवं लोकगीत शास्त्रीय वादन आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित हुई l
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदीप मेहरा व अजय ओली तथा जज/निर्णायक मंडल में गिरजा जोशी, प्रकाश रावत, भुवन जोशी, ललित शास्त्री,हरीश विश्वास त्रिलोक महर तिलक जोशी, भुवन पांडे, आशा मेहता संजय कापड़ी आदि मौजूद थे, संचालन नानू बिष्ट के द्वारा किया गया।