पिथौरागढ़। कोतवाली धारचूला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने 07 कुंटल 03 किलो अवैध जटा मासी धूप के साथ 01 ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। बरामद जटा मासी धूप की कीमत लगभग 07 लाख रुपये आंकी गई है।

29 दिसंबर को क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली एवं वन क्षेत्राधिकारी धारचूला दिनेश जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली धारचूला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गलाती चौकी के पास चैकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या यूके 04सीबी 8202 को रोककर चैक किया जिसमें आरोपी भवान सिंह बोरा निवासी रांथी बोरा गाँव थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष द्वारा बिना कागजात के अवैध जटा मासी धूप परिवहन की जा रही है। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से कुल- 07 कुंटल 03 किलो जटा मासी धूप बरामद हुई। अभियुक्त भवान सिंह को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया तथा वाहन को वन विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया। बरामद माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 07 लाख रुपये आंकी गई है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।