पिथौरागढ़। 18 कुमाऊं रेजीमेंट पिथौरागढ़ परिवार के पूर्व सैनिकों की बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित हुई। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए ऑनरेरी कैप्टन सुभाष चंद्र सिंह को अध्यक्ष, ऑनरेरी कैप्टन प्रकाश सिंह वल्दिया को उपाध्यक्ष, ऑनरेरी कैप्टन हरीश सिंह मेहता को सचिव, हवलदार रघुवीर सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी के गठन के बाद एक जनवरी को 48 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्थापना दिवस का कार्यक्रम चंद्रभागा ऐंचोली स्थित होटल श्रेष्ठ में आयोजित किया जाएगा।नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार पूरन सिंह, प्रकाश पांडेय, उमेद सिंह, लाल सिंह खनका, भगवान सिंह, कविराज सिंह, चंदन सिंह, पुष्कर सिंह, किशन सिंह, रमेश चंद्र भट्ट आदि पूर्व सैनिक उपस्थित थे।