पिथौरागढ़। मुनस्यारी घूमने आए बंगाली पर्यटक की मौत हो गई।
गुरुवार शाम कौसानी से मुनस्यारी पहुंचे कोलकाता के हरिदेवपुर दक्षिण 24 परगना कोलकाता निवासी 66वर्षीय देवव्रत रॉय की कौसानी से ही तबियत खराब हो गई थी। शुक्रवार को तबीयत अधिक खराब होने पर साथी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी ले गया। जहां पर इलाज कर रहे डॉक्टर रवि ने मरीज की जान बचाने की पूरी कोशिश की परंतु पर्यटक ने दम तोड़ दिया। मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। मौके पर पहुंचे थाना मुनस्यारी के एसआई कृपाल सिंह ने मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। सूचना परिजनों को दे दी गई है।