पिथौरागढ़। जिला सड़क सुरक्षा की बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने शराब पीकर वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश दिए। इसके लिए पुलिस, ए आरटीओ, राजस्व अधिकारी संयुक्त अभियान जलाकर नियमित छापामारी करने को कहा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नया साल आ रहा है लोग 31 फर्स्ट मनाने हेतु बाहर जाते हैं और शराब पीकर वाहन चलाते हैं जिसमें दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए पुलिस राजस्व व परिवहन विभाग 31 दिसंबर व 1 जनवरी को एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच करें। शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित करने व उनको सुधार करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाए जाने को कहा। उन्होंने कहा रोड सेफ्टी में जिन सड़कों के कार्य स्वीकृत हो गए हैं उन्हें तुरंत किया जाए तथा सेफ्टी कार्य करने से पूर्व परिवहन, पुलिस व सड़क महकमा संयुक्त निरीक्षण करें ।उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण कर पैनी नजर रखते हुए अतिक्रमण हटाने व शहर के आंतरिक सड़क मार्गों पर स्कूल, डायवर्सन ,जंक्शन पर ब्रेकर या रेमबल लगाने के निर्देश भी सड़क महकमा को दिए।

अध्यक्ष टैक्सी यूनियन ने टेंपररी नंबर, बिना नंबर की सवारी ढो रहे वाहन की जांच कर कारवाही करने का अनुरोध किया, साथ ही शनि मंदिर से कॉलेज सड़क में ब्रेकर लगाने का भी अनुरोध किया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस व एआर टी ओ को नियमित छापेमारी कर बिना नंबर व प्राइवेट वाहन सवारी ढोने पर त्वरित कार्रवाई करने तथा शनि मंदिर से कॉलेज सड़क पर स्पीड बेकर लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जनपद की सभी सड़कों पर स्पीड लिमिट के साइनेज भी लगाने को कहा।

समिति के सचिव अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि जनपद में तीन ब्लैक स्पॉट व 63 दुर्घटना संभावित स्थल चिन्हित किए गए किए हैं। जहां पर सड़क सुरक्षा का कार्य शीघ्र किए जायेंगे। सहायक संभागीय अधिकारी ने ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, तथा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाते हुए चालानी कारवाही की जानकारियों दी।

बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ए.बी. कांडपाल, सी ओ नरेंद्र पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी ए के जुकारिया,आरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया, ईओ नगर पालिका राजदेव जायसी, अधिशासी अभियंता विवेक सक्सेना, संदीप राणा, प्रताप सिंह नेगी आदि अधिकारी उपस्थित थे।