पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने प्रांतीय खंड लोनिवि के ईई के साथ कई सालों से बंद रामेश्वर मसाड़ी थली रामेश्वर मोटर सड़क का निरिक्षण किया। इस दौरान लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य मार्च माह तक पूरा हो जाएगा। सड़क बनने के बाद यात्रियों को अल्मोड़ा, टनकपुर जाने के लिए 15 किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी।बुधवार को सड़क के निरीक्षण के दौरान कांग्रेस विधायक ने सड़क के लिए धन उपलब्ध होने के बाद भी सड़क को यातायात के लिए वंचित रखने पर नाराजगी प्रकट की। लोनिवि के अधिकारियों ने विधायक मयूख को बताया कि सड़क में डिफेक्ट कटिंग और कहीं – कहीं चौड़ीकरण सहित सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने हैं। जिसे मार्च तक हर हाल में पूरा कर दिया जाएगा। विधायक मयूख महर ने कहा कि 11.5 किमी की इस सड़क में सुधारीकरण का कार्य हो जाने के बाद पिथौरागढ़ के लोगों को अल्मोड़ा और टनकपुर के लिए 15 किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी । साथ ही बारिश के समय ऑल वेदर सड़क के बंद होने पर इस सड़क से यातायात को संचालित किया जा सकेगा। सड़क के बनने से सबसे ज्यादा फायदा जाख पुरान क्षेत्र के लोगों को होगा जो वर्षों से इस सड़क को यातायात के लिए खोलने की मांग कर रहे हैं। पूर्व प्रधान शिव सिंह बिष्ट,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश भट्ट, शिवराज गिरी और पूर्व प्रधान जाख प्रकाश भट्ट ने विधायक मयूख महर का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलक जोशी, गौरव महर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।