धारचूला ( पिथौरागढ़) । टनकपुर – तवाघाट राष्ट्रीय राज मार्ग में तपोवन के पास काली नदी किनारे 2 दिनों से लापता युवक का शव मिला। युवक की मोटरसाइकिल भी खाई में क्षतिग्रस्त हाल में मिली है।
शव मिलने की सूचना पर कोतवाली धारचूला की एसआई मेघा शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि राजपाल पुत्र पंचम लाला उम्र 27 निवासी नजीर गंज बरेली तपोवन में मजदूरी करता था।
8 जनवरी बाइक से तपोवन से धारचूला निकला था तब से लापता था। काफी ढूंढ खोज के बाद बुधवार को उसका शव और मोटरसाइकिल खाई में पड़ी मिली।
पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि 8 जनवरी को राजपाल की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से यह हादसा हुआ होगा।