बागेश्वर। जिला कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड में परिजनों की ओर से लिए जा रहे भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारी के नाम सामने लाने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अंकिता भंडारी के परिजन भाजपा और आरएसएस के जिन बड़े पदाधिकारियों का नाम ले रहे हैं उनको लेकर प्रदेश सरकार मौन बनी हुई है। महिला अपराधों पर रोक लगाने में प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है। कहा कि जब तक अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी।
पुतला फूंकने वालों में गोपा धपोला, गीत रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू, कवि जोशी, रमेश भंडारी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।