पिथौरागढ़। पुलिस कोतवाली, अस्कोट पुलिस व एसएसबी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त रूप से पैट्रोलिंग की गई। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ से लगे हुए अन्तर्राष्ट्रीय सीमायों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अस्कोट पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में पैट्रोलिंग की गई। पैट्रोलिंग टीम द्वारा लोगों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में त्वरित थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार अन्य विभागों जैसे कस्टम, इन्टेलीजेन्स ब्यूरो, एलआईयू, एसएसबी आदि के साथ समन्वय बनाकर सीमाओं पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।