पिथौरागढ़ ।पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी धारचुला परवेज अली, के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनांक 11.01.2024 को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम उ0नि0 बसन्त पन्त, का0 राजू पुरी, का0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान डाट पुलिया के पास आरोपी पंकज कुमार को 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।