टनकपुर। पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत क्षेत्र की एक महिला को 2.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अजय गणपति कुम्भार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 23 जनवरी को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत मनिहारगोठ क्षेत्र से एक महिला से 2.25 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिला का नाम रीना गुप्ता निवासी टनकपुर उम्र 19 वर्ष है। पुलिस टीम में एसआई नवल किशोर, एजाज अहमद, शाकिर अली, जीवन चन्द्र पाण्डेय, भावना उप्रेती शामिल रहीं।