चंपावत/ पिथौरागढ़। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर घाट डाकघर के पास कार और जीप में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से छह यात्री घायल हो गए। पांच घायल मदकोट और आसपास के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति हल्द्वानी का रहने वाला है। घायलों को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के बाद पांच घायल खतरे से बाहर हैं। जबकि एक यात्री को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ से लोहाघाट आ रही महिंद्रा एक्सयूवी कार यूके 05 डी/ 0181 और हल्द्वानी से मदकोट की ओर जा रही टाटा सूमो यूके 05/ टीए 2925 की घाट डाकघर के नजदीक जोरदार टक्कर लग गई। गोपाल सिंह, रामेश्वर सिंह, चंचल सिंह, हिमेश, काजल और हीरा सिंह घायल हो गए। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने अधिक चोट लगने से हीरा सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बाराकोट पुलिस चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों को निजी वाहन से पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। बौतड़ी और घाट पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव और राहत कार्य किया। बताया गया कि कार में सवार पांच लोग बारात में शामिल होने लोहाघाट आ रहे थे।