रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर से लूट नहीं होने के चलते हत्या की वजह रंजिश मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर के डिबडिबा ग्राम पंचायत स्थित सेठी काॅलोनी में मुसाफिर साहनी (70) अपनी पत्नी सुदम्या के साथ रहते थे। उनके दो बेटों के परिवार अलग रहते हैं। बुधवार को उनकी पत्नी सुदम्या दवा लेने के लिए भूरारानी गई थी। ठंड की वजह से रात में अपनी बेटी शीला के घर रुक गई। घर पर मुसाफिर अकेले थे। बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे पोता शंकर दादा के घर आया तो कमरे का दरवाजा खुला था और मुसाफिर लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। शंकर ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना पर एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ रवि खोखर सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। शंकर ने बताया कि दादा के गला काटा गया था और सिर पर भी गहरी चोट के निशान थे। उसके अनुसार दादा से एक प्रापर्टी डीलर का विवाद चल रहा था। घटना के पीछे इसका भी अंदेशा जताया जा रहा है। सीओ रवि खोखर ने बताया कि हत्या की वजहों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से जानकारी ली गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी की जांच भी की जाएगी। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।