पिथौरागढ़। टैक्सी वाहनों की फिटनेस को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर नहीं किए जाने से नाराज पिथौरागढ़ के टैक्सी संचालक हड़ताल पर रहे। टैक्सियों का संचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी, टनकपुर सहित जिले के अन्य रूटों में जाने के लिए यात्री भटकते रहे।

टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि फिटनेस के नाम पर टैक्सी संचालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। चालान होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। लंबे समय से मांग उठाने के बाद भी अभी तक इस मामले का समाधान नहीं निकाला गया है। यदि शीघ्र इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन के लिए टैक्सी संचालन बंद किया जाएगा।