पिथौरागढ़। शनिवार को पिथौरागढ़-धारचूला एनएच में दो कार दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। एक कार नैनीपातल में खाई में गिर गई। इसके कुछ ही घंटे के बाद चर्मा के समीप पिथौरागढ़ की ओर आ रही कार खाई में जा गिरी।
शनिवार को अल्मोड़ा से धारचूला जा रहे युवकों की कार नैनीपातल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में रानीखेत निवासी हेमंत, सौरभ और सचिन घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तीनों का उपचार किया गया। तीनों को हल्की चोटें आई हैं।
दूसरी घटना में शाम 5:50बजे डीडीहाट से पिथौरागढ़ को आ रही एक कार चर्मा के समीप खाई में गिर गई। एयर बैग खुलने से कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के ईएमटी भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद नजदीकी चर्मा स्थित सेना के अस्पताल में उनका उपचार किया गया।