देहरादून। राज्य सरकार ने छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के दायित्यों में फेरबदल किया गया है। अपर सचिव मेहरबान सिंह बिट को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया है। मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद कार्मिक विभाग ने तबादला आदेश जारी किए।आदेश के अनुसार, ऊधमसिंह नगर के जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल को सेवायोजन निदेशक बनाया गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे अभिषेक रोहिला को यूएसनगर जिला विकास अधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अपर सचिव रवनीत चीमा से कृषि एवं कृषक कल्याण हटा दिया है। पशुपालन और मत्स्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूसनगर के सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) विशाल मिश्रा को टिहरी और टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को यूएसनगर भेजा गया है।