पिथौरागढ़। सेना की ओर से ग्रामीणों की आवाजाही पर रोक लगाने से जाग उठा पहाड़ में गहरी नाराजगी है। जाग उठा पहाड़ के प्रदेश संयोजक राज्य आंदोलनकारी गोपू महर ने कहा है कि रास्ते पर लगी रोक के कारण लोग पिथौरागढ़ की छह पट्टी सोर के आराध्य देवता के मंदिर तक नहीं जा पा रहे हैं। लंबे समय से लोग मार्ग में आवाजाही के लिए अनुरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि आम जनता के लिए परंपरागत रास्ता नहीं खोला जाता है तो क्षेत्र के समस्त 22 गांव की जनता के साथ जाग उठा पहाड़ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।