पिथौरागढ़। जिले के बेरीनाग में बुजुर्ग पूर्व फौजी के एटीएम से 40 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
मिली जानकारी के अनुसार बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 30किलोमीटर दूर सनगाड बागेश्वर निवासी पूर्व सैनिक प्रवीण सिंह उम्र 82 भारतीय स्टेट बेरीनाग में खाताधारक हैं। हर माह की तरह पेंशन लेने के लिए मंगलवार एसबीआई बेरीनाग पहुंचे और एसबीआई के मुख्य शाखा में लगे एटीएम से धनराशि निकालने लगे तो धनराशि नही निकली। तभी पास में मौजूद एक युवक ने मदद करने की बात कही। वृद्ध ने अपना एटीएम उसे देकर पिनकोड भी बताया।
युवक ने वृद्ध से बाहर खड़ा होने कहा। कुछ देर बाद एटीएम ब्लाक होने की बात कहकर वृद्ध को एटीएम कार्ड सौंप दिया और बुधवार को आने को कहा। वृद्ध लौटकर घर चले गए। बुधवार सुबह फिर वृद्ध बेरीनाग एसबीआई की शाखा में पहुंचे और बैंक कर्मियों को एटीएम काम नहीं करने की जानकारी दी। बैंक के द्वारा एटीएम और खाता देखने पर एटीएम से 6 फरवरी को 40 हजार की धनराशि निकालने की जानकारी हुई।
वृद्ध ने बेरीनाग थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एटीएम से धनराशि निकालने की तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। चंदन सिंह बिष्ट प्रभारी थानाध्यक्ष बेरीनाग ने बताया कि ठगी करने वाले का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपना एटीएम कार्ड और पिन कोड औरों को न देने को कहा है।