पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.नरेंद्र शर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।
देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की डीजी डॉ.सुनीता टम्टा और निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. आशुतोष सयाना ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ.शर्मा को यह सम्मान रक्तदान शिविर, ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित करने को लेकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. जेएस नबियाल, पिथौरागढ़ महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय पांडेय और बेड़ीनाग अस्पताल के डॉ. सिद्धार्थ पाटनी को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ.शर्मा सहित सभी चिकित्सकों को सम्मानित करने पर तमाम लोगाें ने उन्हें बधाई दी है।