पिथौरागढ़। संघ के राष्ट्रीय ग्राम्य विकास संयोजक डॉ. दिनेश ने पिथौरागढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि वानिकी, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन एवं हस्तशिल्प से जीविकोपार्जन कर रहे लोगों से भेंट की। उन्होंने भटेड़ी ग्राम सभा में नवाचार को अपनाकर उत्कृष्ट कार्य कर रहे कृषकों से बातचीत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है।
भ्रमण के अवसर पर संघ कार्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित स्वावलंबन बैठक में धारचूला, कनालीछीना, मूनाकोट, बिण विकासखंडों से कृषक, उद्यमियों और शिल्पकला सहित विभिन्न क्षेत्रों में वैकल्पिक रोजगार के रूप में कार्य कर रहे लोगों के साथ बैठक की। उद्यमियों, कृषकों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र के अनुभव साझा कर उत्पाद भी प्रदर्शित किए। गोष्ठी के माध्यम से कृषि उत्पादों की विपणन व्यवस्था बेहतर करने के लिए उद्यमियों और कृषकों ने आपस में संपर्क भी साझा किए गए ।
विभाग संघ चालक पूरन चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्तराखंड प्रांत के ग्राम्य विकास संयोजक सत्येंद्र, उद्यमी व नवाचारी जय प्रकाश जोशी, कृष्णमणि भट्ट, माधवी कन्याल प्रहलाद सिंह, प्रेम, कमला बिष्ट आदि उपस्थित रहे।