नई दिल्ली। वसंत पंचमी का त्यौहार श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालयों में सरस्वती की पूजा की गई। देश के प्रमुख तीर्थों के घाटों पर उपनयन संस्कार हुए। बालिकाओं के नाक – कान छेदे गए। लोगों ने पीले वस्त्र धारण किए और घरों में तमाम तरह के पकवान बनाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं
माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। आज के दिन पीला वस्त्र पहनना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।