रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में लगभग 35 सवारियां बैठी थीं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 10 बजे के आसपास रुद्रप्रयाग में नारकोटा से कुछ पहले रोडवेज बस UK07PA 2852 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।पुलिस द्वारा जानकारी लिए जाने पर पता चला कि बस द्वाराहाट से देहरादून जा रही थी, जिसमें लगभग 30-35 सवारियां बैठी हुई थी। इसी बीच बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। मौके पर लोगों ने सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पर भेजा गया। कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।