बागेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के सात-रतबे के दाड़िमठौक से लापता बुजुर्ग महिला का शव गांव के जंगल से मिला है। जंगली जानवरों से शव को क्षत-विक्षित किया है। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।सात-दाड़िमठौक गांव निवासी 75 साल की दुर्गा देवी पत्नी स्व. मोहन सिंह बीते तीस जनवरी से लापता थी। स्वजन ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया कि वह बिना बताए घर से चली गई है। गुरुवार को बिनसर के जंगल घास लेने गईं महिलाओं ने झाड़ियों में उसका शव देखा।पुलिस को सूचना दी। अपराह्न बाद शव को रेस्क्यू किया गया। पंचनामा आदि के बाद मोर्चरी में रखा गया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। बुजुर्ग महिला के गले, नाक और कान में सोने के आभूषण थे। वह भी सुरक्षित हैं।