पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ महाविद्यालय में स्थापित कैंपस की स्थिति स्पष्ट करने की मांग को लेकर छात्र नेता मुख्य भवन की छत पर चढ़ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने छत पर चढ़कर उच्च शिक्षा मंत्री और एसएसजे के कुलपति के खिलाफ नारे लगाए।बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चंद, महासचिव मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष भूपेंद्र चलाल, संयुक्त सचिव नितेश उपरारी, कोषाध्यक्ष कबीर धामी महाविद्यालय के मुख्य भवन की छत पर चढ़ गए। इसकी सूचना लगी तो परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे निदेशक डा.हेम चंद्र पांडेय ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाया इसके बाद सभी नीचे उतरे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय को परिसर बनाया गया है जबकि मानकों के अनुसार प्राध्यापकों और अन्य पदों पर नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने एलएलबी, फाइन आर्ट्स,पीजी योग, बीएससी कंप्यूटर साइंस, एमए एजुकेशन, एमएड, मास कम्यूनिकेशन और डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की मांग भी उठाई। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।